नेतनयाहू ने अमेरिका से परमाणु समझौते में वापस न आने को कहा
तेहरान: इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिकी विदेशमंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स में कहा कि उम्मीद है कि अमेरिका परमाणु समझौते में वापस नहीं आयेगा।
नेतनयाहू इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से भी यही अपील कर चुके हैं और टीकाकारों का मानना है कि इस अपील का दोहराया जाना, परमाणु समझौते में अमेरिका के वापस आ जाने से इस्राईल के भय का सूचक है। नेतनयाहू ने इस्राईल का समर्थन करने के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और विदेशमंत्री एंटनी बल्किंन का इस कांफ्रेन्स में आभार व्यक्त किया और कहा कि इस्राईल को हर प्रकार के ख़तरे के मुक़ाबले में आत्म रक्षा और अरब देशों के साथ संबंधों को सामान्य व मज़बूत बनाने का अधिकार है।
अमेरिका के विदेमशंत्री ने भी अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन में होने वाली इस प्रेस कांफ्रेन्स में अपनी उपस्थिति को इस्राईल के प्रति अमेरिकी समर्थन का सूचक बताया और कहा कि वाशिंग्टन, इस्राईल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है और राष्ट्रपति बाइडेन व्यक्तिगत रूप से इस अधिकार के प्रति कटिबद्ध हैं। अमेरिकी विदेशमंत्री इसरायली अधिकारियों व नेताओं से भेंटवार्ता के लिए अवैध अधिकृत फ़िलिस्तीन की यात्रा पर हैं।