दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम कारी सैयद उस्मान मंसूरपुरी मेदांता में भर्ती, कोरोना से हैं संक्रमित
देवबंद: मशहूर इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम देवबंद के कारगुज़ार मोहतमिम और जमीअत उलमा ए हिंद (महमूद मदनी गुट) के अध्यक्ष मौलाना कारी सैयद उस्मान मंसूरपुरी को तबीयत बिगड़ने के कारण गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।
मौलाना मंसूरपुरी की हाल ही में 6 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद से वह देवबंद में स्थित अपने आवास पर आइसोलेट थे और अभी तक वही उनका उपचार चल रहा था।
बुधवार को मौलाना कारी उस्मान मंसूरपुरी के बेटे और मशहूर आलिम ए दीन मौलाना कारी अफ्फान मंसूरपुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वालिद साहब की तबीयत पिछले 15 दिनों से नासाज़ चल रही है और उनका इलाज घर पर ही चल रहा था, इलाज के दौरान तबीयत में काफी बेहतरी आई थी लेकिन कल से फिर बुखार और बढ़ती कमजोरी को देखते हुए डॉक्टरों के मशवरा के बाद उन्हें गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है।