नई दिल्ली: मोदी सरकार के भक्तों में शुमार बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने आज कविता के ज़रिये डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते हुए नज़र आये. उन्होंने कहा कि गलती उन्हीं से होती है जो काम करते हैं.

दरअसल अनुपम खेर ने पिछले दिनों एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में कोविड-19 संकट पर नियंत्रण के मामले में केंद्र सरकार पर कड़ी टिप्‍पणी की थी. जिसे मोदी सरकार की आलोचना के तौर पर देखा जा रहा था. उन्होंने कहा था कि उन्हें लगता है कि सरकार कोरोना संकट का प्रबंधन करने में “फिसल” गई.

खेर ने माना था कि, “कहीं न कहीं वे लड़खड़ा गए… यह समय उनके लिए इस बात को समझने का है कि छवि बनाने के अलावा भी जीवन में और भी बहुत कुछ है.” खेर ने यह भी कहा था कि सरकार को उसके कदमों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना जरूरी है.

खैर अनुपम खेर ने आज एक कविता ट्वीट की जिसमें में लिखा, “गलती उन्हीं से होती है जो काम करते हैं, निकम्मों की ज़िंदगी तो दूसरों की बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है.” उनके इस ट्वीट को अब डैमेज कण्ट्रोल की तरह देखा जा रहा है.