तेल अवीव: इस्राइली फ़ौज के भीषण हमलों और बमबारी के बीच एक लाख से अधिक फ़िलिस्तीनियों ने मस्जिदुल अक़सा में ईदुल फ़ित्र की नमाज़ अदा की।

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार बैतुल मुक़द्दस के इस्लामी वक़्फ़ बोर्ड ने एलान किया है कि गुरुवार की सुबह एक लाख फ़िलिस्तीनी नमाज़ियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिदुल अक़सा में ईदुल फ़ित्र की नमाज़ अदा की।

रिपोर्ट में बताया गया है कि फ़िलिस्तीनियों के चेहरे पर कोई भय का निशान नहीं था और वे बहुत शांतिपूर्ण ढंग से अल्लाहो अकबर के नारे के साथ मस्जिदुल अक़सा में नमाज़ अदा कर रहे थे।

फ़िलिस्तीनियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस्राईली सैनिकों ने बाक़ी फ़िलिस्तीनियों को मस्जिदुल अक़सा में नमाज़ पढ़ने से रोक दिया था। रिपोर्ट में बताया गया कि इस्राईली सैनिकों ने बैतुल मुक़द्दस और उसके आसपास के क्षेत्रों के फ़िलिस्तीनियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए केवल बूढ़े लोगों को ही नमाज़ अदा करने की इजाज़त दी।