आंध्र प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से 11 कोरोना मरीजों मौत
तिरुपति: आंध्र प्रदेश में तिरुपति के एक सरकारी अस्पताल में सोमवार को ऑक्सीजन की आपूर्ति में समस्या के कारण कम से कम 11 कोविड-19 रोगियों की मौत हो गई. चित्तूर के जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ऑक्सीजन सिलेंडर को रीलोड करने में पांच मिनट लगे जिससे आक्सीजन प्रेशर गिर गया और मरीजों की मौत हो गई. जबकि मरीजों के परिजनों का आरोप है कि ऑक्सीजन सप्लाई 20-25 मिनट तक डाउन थी.
जिलाधिकारी ने कहा, ‘ऑक्सीजन की आपूर्ति पांच मिनट के भीतर बहाल हो गई और अब सब कुछ सामान्य हो गया है. हम बहुत से मरीजों की जान बचाने में सफल रहे.’ उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई में बाधा तमिलनाडु के श्रीपेरुम्बुदुर से आ रहे टैंकरों में हुई देरी के चलते पैदा हुई. इस अस्पताल में 1,100 बेड की क्षमता है, आईसीयू में 100 से ज्यादा मरीज हैं और ऑक्सीजन बेड पर 400 मरीज हैं.
मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने जिला कलेक्टर से बात की और निर्देश दिया कि घटना की विस्तृत जांच की जाए. जगन ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो.