भाजपा सरकार के झूठ से मृत्यु का सच नहीं छिपाया जा सकता: अखिलेश यादव
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव संपन्न होने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण पैर पसारने लगा है। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चिंता जाहिर की है। इसके साथ भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार का झूठ ग्रामीण इलाके में बेहद जानलेवा साबित हो रहा है।
सपा अध्यक्ष ने मंगलवार को ट्वीट किया, “कोरोना ने जिस तरह उप्र के गाँवों को प्रभावित किया है वो अति चिंतनीय है। गाँवों और क़स्बों में दवाई, ऑक्सीजन व उपचार के अभाव से लोगों का जीवन संकट में है और भाजपा सरकार अभी भी स्थिति की भयावहता को स्वीकार नहीं कर रही है।
भाजपा सरकार के झूठ से मृत्यु का सच नहीं छिपाया जा सकता।”
इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था कि “कोरोना को लेकर भाजपा सरकार द्वारा लगातार ‘झूठा आँकड़ा’ दिया जा रहा है. क्या भाजपा ये समझती है कि जनता को अपनी आँख से मौतों का सच नहीं दिख रहा.
भाजपाई झूठ से त्रस्त समाज को ‘आँकड़ा’ की जगह नया शब्द ‘आँखड़ा’ प्रयोग में लाना चाहिए क्योंकि आँख के देखे से सच्चा कोई आँकड़ा नहीं होता.