देश को PM आवास नहीं, सांस चाहिए: राहुल का मोदी पर निशाना
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच मोदी सरकार का सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट विपक्षी दलों के निशाने पर आ गया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज एक बार फिर इस प्रोजेक्ट के तहत बनने वाले प्रधानमंत्री आवास को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘देश को PM आवास नहीं, सांस चाहिए!’
सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी ने इसपर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था, ‘यह विचित्र है कि ऑक्सीजन और वैक्सीन के लिए कोई पैसा नहीं है। हमारे भाई-बहन ऑक्सीजन और हॉस्पिटल के इंतजार में मर रहे हैं। मोदी अपने अहंकार को पूरा करने के लिए लोगों का पैसा खर्च करेंगे। इस अपराध को रोकें।’
पूर्व बीजेपी सांसद और वर्तमान में टीएमसी के नेता यशवंत सिन्हा ने लिखा, ‘लोग कोविड से मर रहे हैं लेकिन पीएम की प्राथमिकता सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट है जिसमें हजारों करोड़ रुपए की लागत है। क्या वह पागल है? क्या हमें इसके बजाय अस्पतालों का निर्माण नहीं करना चाहिए? पीएम के रूप में एक अहंकारी को चुनने की देश को कितनी अधिक कीमत चुकानी होगी?’