लोकसभा, विधानसभा के होने वाले उपचुनाव टाले गए
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के दौरान विधानसभाओं और पंचायत चुनाव कराने को लेकर अदालतों द्वारा फटकार लगाने के बाद चुनाव आयोग ने तीन लोकसभा और 8 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों को टाल दिया है.
आयोग की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि संक्रमण की वजह से उपचुनावों को टालने का फैसला लिया गया है. हालांकि, आयोग की तरफ से अभी कोई नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
चुनाव आयोग का कहना है कि देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है. इस वजह से अभी उपचुनावों को टालने का फैसला लिया गया है. आयोग ने बताया कि जब संक्रमण की रफ्तार कम हो जाएगी तो संबंधित राज्यों के अधिकारियों के साथ सलाह लेकर तारीखों पर फैसला लिया जाएगा.
इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव टाले गए ?
- हरियाणाः काल्का और एलेनाबाद
- राजस्थानः वल्लभनगर
- कर्नाटकः सिंडगी
- मेघालयः राजाबाला और मॉरिंगखेंग
- हिमाचल प्रदेशः फतेहपुर
- आंध्र प्रदेशः बड़वेल
इन लोकसभा सीटों पर टले उपचुनाव?
- दादरा नगर हवेलीः दादरा नगर हवेली
- मध्य प्रदेशः खंडवा
- हिमाचल प्रदेशः मंडी
अभी सिवान के सांसद शहाबुद्दीन की मौत के साथ ही वैसे तो कई सीटें और खाली हो गई हैं. लेकिन इनमें से तीन सीटों पर उपचुनाव टाला गया है. इसके अलावा विधानसभाओं की खाली हुई सीटों में से आठ पर फिलहाल उपचुनाव टाल दिया गया है.