जीतने की खबर के बाद चुनाव आयोग ने किया नंदीग्राम से ममता की हार का एलान
नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख ममता बनर्जी के नंदीग्राम सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हारने की खबर है हालाँकि पहले उनके 1200 मतों से जीतने की खबर आयी थी. शुरूआती रुझानों में कई बार शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी पर भारी पड़ते दिखाई दिए लेकिन 13वें राउंड की काउंटिंग से ममता ने बढ़त बना ली थी. ममता को भाजपा के शुभेंदु अधिकारी ने करीब 1700 वोटों हराया है।
नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो
नंदीग्राम से हारने के बाद सीएम ममता ने कहा, ‘नंदीग्राम के बारे में चिंता मत करो, मैं नंदीग्राम के लिए संघर्ष करती हूं क्योंकि मैंने एक आंदोलन लड़ा है. नंदीग्राम वालों को जो भी फैसला देना है, मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे कोई आपत्ति नहीं है. बीजेपी चुनाव हार गई है.’
जश्न शुरू
ममता बनर्जी की जीत की खबर के साथ ही नंदीग्राम समेत राज्य के सभी जिलों में TMC कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो गया था . कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाई खिला रहे थे . पश्चिम बंगाल के रुझानों/नतीजों में TMC जादुई आंकड़े से कहीं ज्यादा सीटें हासिल करती नजर आ रही है. TMC 200 सीटें पार कर चुकी है. वहीं बीजेपी करीब 76 सीटों पर आगे चल रही है.
व्हील चेयर ने दिखाया कमाल
बताते चलें कि नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान ही कथित तौर पर ममता बनर्जी पर हमला हुआ था. हमले में उनके पैर में चोट आई थी. जिसके बाद दीदी ने व्हील चेयर पर ही चुनाव प्रचार की कमान संभाली और रैली-पदयात्राओं में वह व्हील चेयर पर ही नजर आईं.