आईपीएल-14: फिर भारी पड़े बूढ़े शेर, CSK ने सनराइजर्स को सात विकेट से पीटा
आईपीएल 2021 के 23वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 7 विकेट से हरा दिया. सीएसके की जीत में गायकवाड़ और डुप्लेसी ने अहम भूमिका निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी अर्धशतक जमाकर चेन्नई के लिए जीत आसान कर दी। गायकवाड़ ने 75 रन की पारी खेली तो वहीं डुप्लेसी ने 38 गेंद पर 56 रन बनाकर टीम को जीत के दरवाजे पर पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 129 रन जोड़े. रुतुराज गायकवाड़ ने 75 रन की पारी में 44 गेंद का सामना किया, जिसमें 12 चौके जमाए। इन दो बल्लेबाजों के अलावा मोईन अली ने 15 रन बनाए. सुरेश रैना 17 और जडेजा ने 7 रन बनाकर 7 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही सीएसके अंक तालिका में 10 अंकों के साथ नंबर एक पर पहुंच गया है। हैदराबाद की ओर से राशिद खान एक मात्र सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 3 विकेट चटकाए।
दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 129 रनों की मजबूत साझेदारी की। ऋतुराज गायकवाड़ को राशिद खान ने 75 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। ऋतुराज गायकवाड़ के बाद बल्लेबाजी करने आए मोईन अली ने भी शुरू से ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की। मोईन अली 15 के स्कोर पर राशिद खान की गेंद पर केदार जाधव को कैच दे बैठे। इसी ओवर में फॉफ डु प्लेसिस भी 56 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू हो गए।
इससे पहले मनीष पांडे और कप्तान डेविड वॉर्नर के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ तीन विकेट पर 171 रन बनाए। पांडे ने 46 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के से 61 रन की पारी खेलने के अलावा वार्नर (55 गेंद में 57 रन, तीन चौके, दो छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की।
केन विलियमसन (10 गेंद में नाबाद 26) और केदार जाधव (चार गेंद में नाबाद 12) ने अंतिम ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। सनराइजर्स की टीम अंतिम आठ ओवर में 89 रन जोड़ने में सफल रही। डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दीपक चाहर की पारी की दूसरी ही गेंद पर जॉनी बेयरस्टो भाग्यशाली रहे जब विकेटकीपर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने उनका कैच टपका दिया। बेयरस्टो और वार्नर ने तीसरे ओवर में चाहर पर चौके जड़े। बेयरस्टो हालांकि सैम कुरेन (30 रन पर एक विकेट) की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में चाहर के हाथों लपके गए। उन्होंने सात रन बनाए।
मनीष पांडे ने चाहर पर चौके से खाता खोला और फिर कुरेन की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। सनराइजर्स ने पावर प्ले में एक विकेट पर 39 रन बनाए। पांडे और वार्नर रन गति में इजाफा करने में नाकाम रहे। पांडे ने 10वें ओवर में मोईन अली पर पारी का पहला छक्का जड़ा। पांडे ने शारदुल ठाकुर पर चौका जड़ने के बाद रविंद्र जडेजा पर चौके और फिर एक रन के साथ 35 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
सनराइजर्स के रनों का शतक 14वें ओवर में पूरा हुआ। वार्नर ने एनगिडी (35 रन पर दो विकेट) की गेंद पर अपना पहला छक्का जड़ा और फिर जडेजा पर छक्के के साथ 50 गेंद में 50वां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। वार्नर हालांकि एनगिडी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में जडेजा को कैच दे बैठे। पांडे ने एनगिडी पर चौका जड़ा लेकिन एक और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर फाफ डु प्लेसिस ने उनका शानदार कैच लपका।