दिल्ली: सरकारी आंकड़ों में 1,158 शव का घपला
नई दिल्ली: दिल्ली के श्मशान घाटों में जितने शव आ रहे हैं वो सरकारी आंकड़ों से काफी ज्यादा है ऐसे में सवाल उठता है कि क्या शवों की संख्या को सरकारें छुपा रही हैं. दरअसल दिल्ली नगर निकाय और श्मशान घाटों पर विजिट करने के बाद पाया गया कि कम से कम 1,150 मौतों को कोरोना से हुई मौतों की आधिकारिक लिस्ट में नहीं रखा गया है.
1,158 शव लापता
NDTV की एक खबर के अनुसार दिल्ली नगर निगम द्वारा 26 श्मशान घाटों के लिए एकत्र किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि 18 अप्रैल से 24 अप्रैल के बीच 3,096 कोविड व्यक्तियों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1,938 है. अब सोचने वाली बात यह है कि सरकारी आंकड़ों में 1,158 शव कहाँ ग़ायब हो गए. एमसीडी और दिल्ली सरकार के आंकड़े में भिन्नता की वजह का पता अभी नहीं चल सका है.
श्मशान घाट पर भारी भीड़
रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली के बाहरी इलाके में स्थित गाजीपुर श्मशान घाट पर लोगों की भारी भीड़ है, जहां कोविड के शिकार हुए लोगों के परिजनों को कागजी कार्रवाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.