यूपी में और घातक हुआ कोरोना, रिकॉर्ड 22439 केस दर्ज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेलगाम घोड़े की तरह कोरोना संक्रमण सरपट भागे जा रहा है और रोज़ नई मंज़िलें तय कर रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश रिकॉर्ड 22439 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। वहीं इस घातक वायरस से 114 मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के 22439 नए मामले सामने आए हैं। यह एक दिन में राज्य में सामने आया सबसे बड़ा आंकड़ा है। प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमित 114 और मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 9480 मरीजों की कोविड-19 से मृत्यु हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4222 मरीज ठीक भी हुए हैं जबकि राज्य में इस वक्त 129848 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बुधवार को प्रदेश में 206000 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक तीन करोड़ 75 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच हो चुकी है।