यूपी में कोरोना संक्रमण ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, पहली नए केस 20 हज़ार के पार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना कोहराम मचाये हुए है, आज प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी संक्रमित हो गए हैं वहीँ पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 20,510 नए मामले सामने आए, जबकि 67 और लोगों की मौत हो गई है। यूपी में एक दिन में इतने नए मामले सामने आने का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान 67 लोगों की मौत के साथ इस वायरस से राज्य में अब तक मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 9,376 हो गई है।
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 20,510 नए मरीजों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में किसी एक दिन का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पूर्व 13 अप्रैल को 18,021 नए मामले सामने आए थे।
प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 4,517 मरीज ठीक हुए हैं। फिलहाल, प्रदेश में 1,11,835 लोग उपचाराधीन हैं।