विराट को पछाड़ बाबर आज़म बने एकदिवसीय के बादशाह
तौक़ीर सिद्दीक़ी
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़कर ICC की वनडे रैंकिंग में पहली पायदान पर पहुँच गए हैं, इसके अलावा पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ फ़ख़र ज़मान ने भी लम्बी छलांग लगाई है|
ICC की आज जारी हुई एकदिवसीय रैंकिंग में बाबर आज़म 865 अंकों के साथ पहले नंबर पर विराजमान हो गए है, उन्होंने लम्बे अर्से से पहली पायदान पर काबिज़ विराट कोहली (857 अंक) को पीछे छोड़ दिया। बाबर आज़म को साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में ख़त्म हुई तीन मैचों की श्रंखला में बेहतरीन बल्लेबाज़ी का फायदा मिला जिसमें उनहोंने एक शतक भी जड़ा था. वहीँ पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज़ फ़ख़र ज़मान लम्बी छलांग मारकर टॉप टेन बल्लेबाज़ों की सूची में शामिल हो गए हैं। फखर इससे पहले जारी रैंकिंग में 12 वें नंबर थे मगर तीसरे एकदिवसीय में एक और शतक जड़ने से उन्हें रैंकिंग में पांच स्थानों का फायदा मिला और वह 12 वें से आठवें नंबर पर पहुँच गए.
रैंकिंग में रोहित शर्मा अभी भी नंबर तीन पर बरकरार हैं जबकि नंबर चार और पांच पर रॉस टेलर और आरोन फिंच अपनी पोजीशन बचाये हुए हैं.