जाते जाते ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटे का प्रतिबन्ध लगा गए मुख्य चुनाव आयुक्त
नई दिल्ली: ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव आयोग का सख्त रुख जारी है. आज उसने चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में ममता पर पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में 24 घंटे तक प्रचार करने पर रोक लगा दी है. ममता पर मुस्लिम वोटों और कथित तौर पर लोगों को केंद्रीय सुरक्षा बलों के खिलाफ ‘विद्रोह’ करने के लिए उकसाने संबंधी कमेंट करने का आरोप है, उन्हें चुनाव आयोग की ओर से पिछले सप्ताह दो नोटिस भी जारी किए गए थे.
CEC ने लिया फैसला
ममता को एक दिन के लिए चुनाव प्रचार से बैन करने का आदेश, मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा का आखिरी फैसला है. यह फैसला ऐसे समय आया है जब बंगाल में चार चरणों के लिए मतदान हो चुका है.
सुशील चंद्रा मंगल को ग्रहण करेंगे पदभार
गौरतलब है कि मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोरा आज पद से रिटायर हो रहे हैं। सुशील चंद्रा अगले मुख्य चुनाव आयुक्त बनाए गए हैं, वे मंगलवार को पदभार ग्रहण करेंगे. गौरतलब है कि बंगाल में आठ चरणों में वोटिंग होनी है, परिणाम दो मई को आएंगे.