दूर होगी कोरोना वैक्सीन की किल्लत, SPUTNIK V के आपातकालीन उपयोग की मिली मंज़ूरी
नई दिल्ली: कोरोना वैक्सीन की किल्लत की ख़बरों के बीच एक राहट भरी खबर सामने आयी है, रूसी वैक्सीन SPUTNIK V के भारत में आपातकालीन इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है. हैदराबाद की डॉ. रेड्डीज लैब द्वारा भारत में निर्मित इस वैक्सीन की प्रभावशीलता 91.6 प्रतिशत है, जो कि मॉडर्ना और फाइजर वैक्सीन के बाद सबसे अधिक है.
SEC ने बैठक के बाद दी मंज़ूरी
भारतीय दवा नियामक की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने Sputnik V को आपातकालीन उपयोग की मंजूरी देने के लिए आज बैठक की और उसमें उसके क्लीनिकल ट्रायल के नतीजों पर विचार किया. 1 अप्रैल को हुई आखिरी बैठक में, सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने डॉ. रेड्डी लैब से वैक्सीन के सभी इम्युनोजेनसिटी पैरामीटर्स का डेटा जमा करने के लिए कहा था.
19 फ़रवरी को किया था आवेदन
डॉ. रेड्डी ने स्पुतनिक-5 के आपातकालीन उपयोग के लिए 19 फरवरी को आवेदन किया था, जो भारत समेत यूएई, वेनेजुएला और बेलारूस में क्लीनिकल ट्रायल के तीसरे चरण में है. भारत में, स्पुतनिक-5 का कालीनिकल परीक्षण 18 से 99 साल के उम्र के लोगों के बीच लगभग 1,600 लोगों पर किया जा रहा है.