सुप्रीम कोर्ट में कोरोना ब्लास्ट, घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये सुनवाई करेंगे जज
नई दिल्ली: देश की शीर्ष अदालत में भी कोरोना ने कोहराम मचा दिया है. जांच में सुप्रीम कोर्ट के करीब 50 प्रतिशत कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित निकले हैं. शनिवार को 90 कर्मचारियों के टेस्ट किए गए थे, जिसमें से करीब 44 कर्मचारी शनिवार को पॉजिटिव मिले हैं, इसे देखते हुए फैसला लिया गया है कि शीर्ष न्यायालय के सभी जज वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिये अपने घर से सुनवाई करेंगे.
सैनेटाइज किया जा रहा है कोर्ट
अभी कोर्ट को सैनेटाइज करने का काम चल रहा है. इसलिए सोमवार को सभी बेंच निर्धारित समय से एक घंटा देरी से बैठेंगी.इस बीच, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते शीर्ष न्यायालय में न्यायिक कामकाज प्रभावित नहीं होगा.
वीडियो कांफ्रेसिंग के लिए 1600 लिंक
वहीं, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड ने कहा कि महामारी के चलते सुप्रीम कोर्ट में न्यायिक कामकाज प्रभावित नहीं होगा. सुप्रीम कोर्ट में वीडियो कांफ्रेसिंग के लिए 1600 लिंक मौजूद हैं. अदालत में न्यायिक कामकाज के लिए संसाधन मौजूद है. न्यायिक कामकाज में कोई रुकावट नहीं आएगी. 16 बेंच सुनवाई कर रही हैं. उन्होंने कहा कि अब सारी फाइलें इलैक्ट्रानिक रूप में हैं. फाइलों को इधर उधर ले जाने की जरूरत नहीं है.