यूपी में कोरोना का महाप्रकोप जारी, 9,587 नए मरीज़, 36 संक्रमितों की मौत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में कोविड-19 से 36 और लोगों की मौत हुई है जबकि 9,587 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि राज्य में संक्रमण के 9,587 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,63,991 हो गई जबकि पिछले 24 घंटे में 36 मौतों के बाद मृतकों की कुल संख्या 9,039 तक पहुंच गई है। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन रोगियों की संख्या 48,306 है।
बृहस्पतिवार को राज्य में 1.97 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया जबकि अब तक 3.63 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। प्रसाद के मुताबिक राज्य में कोविड-19 रोधी टीकों की 81 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
उन्होंने बताया कि अब तक 69,68,387 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 11,97,401 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 81,65,78 लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है