काला धन सफ़ेद करने का एक मौक़ा और
सरकार की 50-50 स्कीम कल से लागू
नई दिल्ली: सरकार ने आम जनता से आग्रह किया है कि उनको जैसे ही मनी लांड्रिंग के बारे में पता चले तो तत्काल सरकार को सूचित करें. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर कहा, ''मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि यदि उनको काले धन के बारे में कोई भी सूचना मिले तो सरकार को ईमेल के जरिये सूचित करें.''
इसके साथ ही उन्होंने कहा, ''किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि केवल बैंक में जमा करने से कोई धन सफेद हो जाएगा.'' राजस्व सचिव ने यह भी कहा कि काला धन को उजागर करने संबंधी नई स्कीम कल से शुरू होगी. उसमें 50 प्रतिशत टैक्स और जुर्माने का प्रावधान है.
इस संबंध में उन्होंने कहा, ''कल से अगले साल 31 मार्च, 2017 तक पीएमजीकेवाई के तहत इस अघोषित कैश को घोषित करने पर 50 प्रतिशत टैक्स और जुर्माना संबंधी स्कीम लागू होगी.''