थिसारा परेरा ने एक ओवर में उड़ाए छह छक्के
श्रीलंका में खेले जा रहे मेजर क्रिकेट क्लब्स लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में थिसारा परेरा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। थिसारा परेरा ने इस लीग के एक मुकाबले में एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए।
थिसारा परेरा ने एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर लगातार छह छक्के लगाने का कारनामा किया। 50 ओवरों के मुकाबले में यह कारनामा करने वाले थिसारा अब दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले साल 2007 में साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर हर्शल गिब्स ने यह कारनामा किया था। आखिरी ओवर में परेरा ने 6 छक्के जड़े। जिसके चलते श्रीलंका आर्मी स्पोर्ट्स क्लब ने निर्धारित 41 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 318 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
318 रनों का पीछा करने उतरी ब्लूमफील्ड ने 17 ओवरों में 73 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गंवा दिए। जिसके बाद खराब रोशनी के कारण आगे खेल नहीं हो सका और मैच बिना किसी परिणाम के खत्म हो गया। परेरा इस साल आईपीएल नीलामी में अनसोल्ड रहे थे। थिसारा परेरा पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने भरोसा नहीं जताया है। यही कारण है कि वह इस सीजन आईपीएल में केलते नजर नहीं आएंगे।