महाराष्ट्र में लगेगा लॉकडाउन, उद्धव ने तैयारी करने को कहा
मुम्बई :महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण से दिन ब दिन खराब हालात होते हालात से परेशान मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कोविड टॉस्क फोर्स के सदस्यों के साथ बैठक की. पता चला है कि ठाकरे ने लॉकडाउन की तैयारी करने को कहा है.
मौतों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका
टॉस्कफोर्स की बैठक में मुद्दा उठा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से मरीजों के इलाज की सुविधा पर असर पड़ सकता है जो चिंता का विषय है. टॉस्कफोर्स को आशंका है कि कोरोना से मौतों के आंकड़े भी बढ़ सकते हैं. सरकार ने मंत्रालय और सरकारी कार्यालयों में आम जनता के प्रवेश पर पाबंदी का निर्देश भी दिया है. बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजेश टोपे , मुख्य सचिव सीताराम कुंटे, टॉस्कफोर्स से जुड़े वरिष्ठ डॉक्टर और सरकार के बड़े अधिकारी उपस्थित थे.
बन रहे हैं नित नए रिकॉर्ड
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि अगर लोग नियमों का पालन नही कर रहे हैं, तो ऐसे में हम लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य प्रधान सचिव डॉ प्रदीप व्यास ने बताया कि वर्तमान में 3 लाख 75 हजार आइसोलेशन बेड में से 1 लाख 7 हजार भर चुकी हैं.