लखनऊ में पत्रकारों पर फूटा कोरोना बम, सीनियर जर्नलिस्ट प्रमोद श्रीवास्तव की मौत, कई अन्य संक्रमित
लखनऊ: वरिष्ठ पत्रकार और उत्तर प्रदेश मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव की आज मौत हो गयी, प्रमोद श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित थे और KGMU के कोविड वार्ड में भर्ती थे. उनके अलावा कई और पत्रकार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. गौरतलब है कि विगत सप्ताह उत्तर प्रदेश मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव में यह सभी पत्रकार काफी सक्रिय थे.
जानकारी के मुताबिक अभी तक लगभग आधा दर्जन से ज़्यादा पत्रकार और कैमरामैन कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. पत्रकार प्रमोद श्रीवास्तव की अकस्मात मौत और कोरोना के प्रसार से उन पत्रकारों में हड़कम्प्प मचा हुआ है जो समिति के चुनाव के दौरान सक्रिय थे और पत्रकारों की चुनावी बैठकों में हिस्सा ले रहे थे. कोरोना की चपेट में आये कुछ पत्रकार होम क्वारेंटाइन में हैं जबकि कुछ अस्पताल में एडमिट हैं.
बताते चलें कि उत्तर प्रदेश मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के चुनाव में काफी गहमागहमी रही थी और पत्रकारों का एक दुसरे से मिलना मिलाना खूब हो रहा था. इस चुनाव में 750 से भी ज़्यादा पत्रकारों ने मतदान में हिस्सा लिया था. सचिवालय का काफी स्टाफ भी इन पत्रकारों के टच में रहा, चुनाव में कामयाबी के बाद बधाइयों का सिलसिला भी चला, संतरी से लेकर मंत्री तक से बधाइयों का आदान प्रदान रहा. अब सभी को कोरोना संक्रमित होने का डर सता रहा है, पता चला है कि सरकार की ओर से सभी के लिए कोरोना टेस्ट का प्रबंध किया गया है.