सीएम योगी का बहराइच दौरा कल, महाराणा प्रताप की प्रतिमा का करेंगे अनावरण
- आयुक्त व डीआईजी ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा
रिपोर्ट-रमेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। नगर क्षेत्र के किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय के निकट स्थापित महाराणा प्रताप की प्रतिमा के अनावरण हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को बहराइच आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत आयुक्त देवीपाटन मण्डल एस.वी.एस. रंगाराव व आई.जी. डाॅ. राकेश कुमार सिंह ने जिलाधिकारी शम्भु कुमार व एस.एस.पी. डाॅ. विपिन कुमार मिश्र के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त व डीआईजी ने पार्किंग स्थल, बैरीकेटिंग, साफ-सफाई, मंच पण्डाल इत्यादि के लिए की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेते हुए मौके पर मौजूद सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, नानपारा सूरज पटेल आईएएस, पयागपुर कीर्ति प्रकाश भारती, परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. अनिल कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
पंचायत चुनाव अधिसूचना के बाद सीएम के दौरे पर बना संशय
बहराइच। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार को जारी अधिसूचना के बाद मुख्यमंत्री द्वारा जनपद बहराइच में शनिवार को महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के प्रस्तावित दौरे पर संशय के बादल मंडराने लगे है। वैसे सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मीडिया कर्मियों को पास जारी कर दिया गया है लेकिन समाचार प्रेषण तक शासन द्वारा औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।