• बाल कल्याण अधिकारियों के साथ पुलिस अफसरो की बैठक सम्पन्न
  • मिशन शक्ति के तहत बहराइच पुलिस द्वारा 5.70 लाख लोगो को किया गया जागरुक

रिपोर्ट- रमेश चन्द्र गुप्ता

बहराइच। पुलिस लाईन सभागार में आयोजित बाल कल्याण अधिकारियों की मासिक व समन्वय बैठक मे पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन कुमार मिश्र ने गुमशुदा बालिका/महिला प्रकरण मे सभी विवेचको को निर्देश दिये कि सभी पीड़िता व अपहृताओ की बरामदगी सुनिश्चित की जाये। कार्यक्रम मे श्री मिश्र द्वारा मिशन शक्ति के तहत कार्यरत महिला आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बाल कल्याण अधिकारियों के साथ पुलिस लाईन में आयोजित बैठक मे पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने गुमशुदा महिलाओं बच्चियों के बरामदगी व पोक्सो एक्ट के शेष विवेचनाओं के यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। साथ ही गुमशुदा के मामलों मे सभी विवेचको को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी अभियोगों में पीड़िता/अपहृता की शत-प्रतिशत बरामदगी करना सुनिश्चित की जाये। इस दौरान मिशन शक्ति के तहत विभिन्न थानों के महिला हेल्प डेस्क व बाल कल्याण अधिकारी के रुप में कार्य कर रही महिलाओं से कार्यक्षेत्र में मिशन शक्ति के तहत आ रही परेशानी के बारे में जानाकारी प्राप्त कर उचित दिशा-निर्देश दिये।


महिला सशक्तिकरण के बारे में मिशन शक्ति प्रभारी उप निरीक्षक प्रियंका सिंह ने बताया कि बहराइच पुलिस द्वारा अब तक 5.70 लाख लोगो तक विभिन्न कार्यक्रमों के माघ्यम से जागरुक किया जा चुका है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र विभिन्न थाना क्षेत्रों में मिशन शक्ति के तहत बेहतर कार्य करने वाली 28 महिला आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र, थाना रामगांव की महिला का0 संध्या गंगवार को 1 हजार रुपये, थाना जरवलरोड की महिला का0 शिवानी त्रिपाठी तथा थाना पयागपुर की महिला का0 शिल्पी देवी को क्रमशः 500-500 के रूपये का नगद पुरस्कार प्रदान सम्मानित किया गया।

इस दौरान सभी थानों के बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, किशोर न्याय बोर्ड की सदस्य रंजिता राज, चाइल्ड लाईन डायरेक्टर जितेद्र चतुर्वेदी, यूनीसेफ के मंडलीय सलाहकार अनील कुमार सिंह प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई के निरीक्षक हेमंत गौड़ व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।