लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का हक़ नहीं, बिहार विधानसभा की घटना पर बोले राहुल
नई दिल्ली: बिहार विधानसभा में पुलिस द्वारा राजद विधायकों के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि बिहार विधानसभा की शर्मनाक घटना से साफ़ है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह आरएसएस और बीजेपी मय हो चुके हैं। लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों को सरकार कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। विपक्ष फिर भी जनहित में आवाज़ उठाता रहेगा- हम नहीं डरते।
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने लिखा, ”अव्वल तो आरएसएस की कोई मौलिक सोच है ही नहीं, और जो थोड़ी बहुत हल्की सोच है भी तो उसमें लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति निष्ठा का स्थान नहीं है।”
इस पूरे हंगामे पर तेजस्वी यादव ने कल देर रात प्रेस कांफ्रेंस कर कहा था सदन के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब पुलिस सदन के अंदर आई। डीएम ने खुद विधायकों को सदन से घसीटकर बाहर किया। ये काला दिन है। लाखों लोग विधायकों को चुन कर भेजते हैं। किसी महिला विधायक के बाल खींचे गए तो किसी विधायक को लात और जूते से मारा गया।