आईपीएल के पहले हाफ में राजस्थान रॉयल्स को नहीं मिलेंगी जोफ्रा आर्चर की सेवाएं
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज को लेकर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, इसके साथ ही आईपीएल 2021 की तैयारियों में लगी राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि उनकी टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं होंगे और अपनी दायें हाथ की कोहनी में लगी चोट के इलाज के लिये वह इंग्लैंड वापस आ रहे हैं। यहां पर जोफ्रा आर्चर अपनी कोहनी की चोट को लेकर इंजेक्शन लेंगे और रिकवरी प्लान का हिस्सा बनेंगे।
इसके साथ ही ईसीबी ने साफ कर दिया है कि 9 अप्रैल से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के पहले हाफ में जोफ्रा आर्चर उपलब्ध नहीं रहेंगे। इतना ही नहीं आईपीएल के बचे हुए टूर्नामेंट के लिये उनका वापस आना भी तय नहीं है जिसके चलते उनका इस साल दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग में उनका हिस्सा बन पाना मुश्किल नजर आ रहा है।
आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की टीम को पहली बार सबसे नीच रहते हुए अपना सफर खत्म करना पड़ा था जिसके बाद 14वें सीजन में यह टीम जबरदस्त तरीके से वापसी करने की तैयारी कर रही थी। इसी को देखते हुए राजस्थान की टीम ने नये सीजन के लिये स्टीव स्मिथ को रिलीज करते हुए संजू सैमसन को नया कप्तान बनाया है।
वहीं पिछले कुछ सीजन से जोफ्रा आर्चर राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी का अहम हिस्सा थे जिनके आस-पास ही राजस्थान का बॉलिंग अटैक घूमता नजर आ रहा था। आईपीएल के 13वें सीजन में जोफ्रा आर्चर प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे जिन्होंने राजस्थान के लिये 14 पारियों में 20 विकेट लेने का काम किया था।