अमरीका का 200 वर्षों तक गुलाम था भारत, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री का नया ज्ञान
नयी दिल्ली: उत्तराखण्ड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का फटी जींस पर वाला बयान अभी लोगों के दिमाग़ से निकला भी नहीं था कि उनका एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिमें कहते नज़र आ रहे हैं कि भारत 200 वर्षों तक अमरीका का गुलाम था. दरअसल, सीएम रावत एक कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन के जरिए जनता को भारत में कोरोना की स्थिति के बारे में बता रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा कि भारत कोरोना से निपटने के मामले में अन्य देशों की तुलना में बेहतर कर रहा है। सीएम रावत ने कहा कि अमेरिका जिसने हम लोगों पर 200 साल तक राज किया था वर्तमान में वो संघर्ष कर रहा है.
मांगी थी माफ़ी
इससे पहले हाल ही में सीएम रावत ने फटी जींस को लेकर एक बयान दिया था जिसकी पूरे देश में आलोचना हुई. हालांकि बाद में सीएम रावत ने मांफी भी मांगी थी. उन्होंने कहा था कि अगर किसी को बुरा लग हो तो मैं उनसे क्षमा मांगता हूं.” उन्होंने कहा कि अगर हम बच्चों में संस्कार और अनुशासन पैदा करेंगे तो वे भविष्य में कभी असफल नहीं होंगे.