असम के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, सभी वर्गों का खास ध्यान
नई दिल्ली: असम विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए राज्य के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज गुवाहाटी में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया। कांग्रेस का घोषणापत्र असम को विशेष रूप से ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। घोषणापत्र में कांग्रेस ने समाज के सभी वर्गों को लेकर खास ध्यान रखा है। खासकर असम की स्थिति को देखते हुए यहां के लोगों के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में बहुत कुछ है।
पांच गारंटी
कांग्रेस के घोषणापत्र में कहा गया है कि असम की जनता के साथ 5 गारंटी निभाएंगे। असम के युवाओं को रोजगार, गृहिणियों को 2000 रुपये प्रति माह, चाय बागान मजदूरों को 365 रुपये दैनिक मजदूरी और प्रत्येक घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दिलाएंगे। साथ ही कांग्रेस ने ऐलान किया कि असम की भाषा-संस्कृति और इतिहास बचाने की लड़ाई को अग्रणी होकर लड़ेंगे। सीएए को रोक कर असम की भाषा-संस्कृति और इतिहास को बचाएंगे।
राज्य की रक्षा
राहुल गांधी ने कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करते हुए कहा, “हम जानते हैं कि आरएसएस और बीजेपी इस राष्ट्र की विविध संस्कृतियों पर हमला कर रहे हैं। हमारी भाषा, इतिहास, हमारे सोचने के तरीके, हमारे होने के तरीके पर हमला कर रहे हैं। इसलिए यह घोषणापत्र गारंटी देता है कि हम असम राज्य के विचार की रक्षा करेंगे।