टोक्यो: जापान में भूकंप के तेज़ झटकों के बात सुनामी की वार्निंग जारी कर दी गयी है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, शनिवार दोपहर जापान के शहर टोक्यों के निकट रिक्टर पैमाने पर 7.2 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र टोक्यो से 362 किलोमीटर उत्तर-उत्तरपूर्व में था. भूकंप भारतीय समयानुसार 2:39 PM बजे सतह से 77 किलोमीटर की गहराई में आया.

सुनामी की एडवाइजरी जारी
जापान की मीटियरोलॉजिकल एजेंसी (JMA) ने भूकंप के झटके आने के बाद सुनामी की एडवाइजरी जारी की है. JMA ने बताया कि मियागी क्षेत्र में प्रशांत महासागर में 60 किलोमीटर अंदर शाम के 6.09 बजे भूकंप के झटके आए. एजेंसी ने एक मीटर की ऊंचाई वाली लहरों की सुनामी आने की चेतावनी जारी की है.