त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: आरक्षण का पूरा प्रोग्राम जारी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण का पूरा प्रोग्राम जारी हो गया है। यह कार्यक्रम पंचायती राज की तरफ से जारी हुआ है। पंचायती राज की तरफ से कार्यक्रम जारी होते ही 19 मार्च तक रिजर्वेशन की अंतिम फैसले के लिए तैयारी की जाएगी जबकि 20 मार्च से अगले दो दिनों तक अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 23 मार्च तक का समय होगा, इसके बाद 26 मार्च को आरक्षण की फाइनल लिस्ट आएगी।
हापुड़ में बदलाव
वहीं हापुड़ में पंचायत चुनाव के चलते बदलाव भी हुआ है. दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला अध्यक्ष और मेंबर की कई सीटें आरक्षित हुई थी। जिसके चलते चुनाव लड़ने की चाहत रखने वाले कई उम्मीदवारों को झटका लगा था। लेकिन आरक्षण की प्रोसेस को लेकर हाईकोर्ट में याचिका डालने के बाद उस पर रोक लग गई। साथ ही कोर्ट ने साल 2015 को आधार मानकर आरक्षण देने का निर्देश दिया था।