ममता की चोट हादसा है, हमला नहीं: चुनाव आयोग
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी के पैर में लगी चोट वाली घटना पर चुनाव आयोग बयान आ गया है। चुनाव आयोग ने अलग-अलग रिपोर्ट के आधार पर निष्कर्ष निकाला है कि CM ममता बनर्जी पर कोई भी हमला नहीं किया गया है और ना ही इसके कोई सबूत पाए गए हैं। इसका मतलब नंदीग्राम में ममता बनर्जी को लगी चोट महज एक हादसा था।
रिपोर्टों के आधार पर फैसला
गौरतलब है कि CM ममता बनर्जी के जख्मी होने के मामले में राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय, विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे और विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक की रिपोर्ट पर निर्वाचन आयोग ने आज यह फैसला लिया है। बीते शनिवार को ही इस घटना की एक विस्तृत रिपोर्ट आयोग को सौंपी गई थी।
रिपोर्टों पर विस्तृत चर्चा
दरअसल निर्वाचन आयोग को शनिवार देर शाम पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव की नई और विस्तृत रिपोर्ट मिली थी। इससे कुछ घंटों पहले ही विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और विशेष पर्यवेक्षक की अलग रिपोर्ट भी मिली थीं। इस रिपोर्ट के चलते आज दोपहर एक मीटिंग बुलाई गई और मामले पर विस्तार से चर्चा भी हुई। इस चर्चा के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि ममता पर हमले के कोई भी सबूत नहीं मिले हैं।