भारत लोकतांत्रिक देश नहीं रहा, राहुल ने दिया मीडिया संस्थान की रिपोर्ट का हवाला
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने स्वीडन के एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश नहीं रहा है। राहुल गांधी ने इस बारे में गुरुवार को अपने ट्वीट के साथ कंटेंट का फोटो भी शेयर की जिस पर लिखा हुआ है कि पाकिस्तान की तरह अब भारत भी ऑटोक्रेटिक है। भारत की स्थिति बांग्लादेश से भी खराब है।
‘फ्रीडम हाउस’ जाता चूका है चिंता
अमेरिकी संस्था ‘फ्रीडम हाउस’ की रिपोर्ट के एक हफ्ते बाद ही स्वीडिश संस्था वी-डेमोक्रेसी ने भी भारत में लोकतंत्र की स्थिति पर चिंता जताई है। वी-डेमोक्रेसी ने भारत को ‘इलेक्टोरल ऑटोक्रेसी’ यानी ‘चुनावी तानाशाही’ वाले देशों की सूची में शामिल किया है।
स्वतंत्र से ‘आंशिक रूप से स्वतंत्र’ श्रेणी में भारत
पिछले हफ्ते ‘फ्रीडम हाउस’ ने ‘डेमोक्रेसी अंडर सीज’ नाम से जारी अपनी रिपोर्ट में भारत को ‘आंशिक रूप से स्वतंत्र’ श्रेणी में रखा था। भारत सरकार ने उस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए रिपोर्ट को ‘भ्रामक, गलत और अनुचित’ करार देते हुए खारिज किया है।