देहरादून पहुंचे उत्तराखंड के नए सीएम धन सिंह रावत
देहरादून : उत्तराखंड के विधायक धन सिंह रावत को बीजेपी की ओर से राज्य का नया मुख्यमंत्री चुना जा सकता है. सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिए जाने के कुछ घंटे पहले धन सिंह प्राइवेट हेलीकॉप्टर से आज दोपहर देहरादून पहुंचे हैं. 50 र्षीय धन सिंह रावत मौजूदा उत्तराखंड सरकार में मंत्री हैं, वे पौड़ी जिले की श्रीनगर विधानसभा सीट से MLA हैं. गौरतलब है कि 60 वर्षीय त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अपना इस्तीफा राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को सौंपा.
संवाददाताओं से बात करते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पार्टी ने सामूहिक रूप से निर्णय लिया है कि किसी और को अब राज्य का नेतृत्व संभालना चाहिए. यदि धन सिंह नए सीएम बने तो यह बीजेपी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की विचारधारा से संबद्ध नेताओं की संख्या में इजाफा ही माना जाएगा. धन सिंह रावत ने हिस्ट्री और पॉलिटिकल साइंस से मास्टर्स डिग्री हासिल की है, यही नहीं वे पॉलिटिकल साइंस से PhD भी है.