और फीकी पड़ी पीली धातु की चमक, 44 हज़ार के करीब पहुंचा सोना
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार दर्ज होने के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने का भाव 217 रुपये की गिरावट के साथ 44,372 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,589 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी तरफ चांदी 1,217 रुपये गिरकर 66,598 रुपये प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है. जो पिछले कारोबारी सत्र में 67,815 रुपये प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 208 रुपये की गिरावट के साथ 44,768 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 44,976 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी 602 रुपये की तेजी के साथ 68,194 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। पिछले दिन इसका भाव 67,592 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था।