मुम्बई टेस्ट: भारत को मिली पारी और 36 रनों से जीत
इंग्लैंड को रौंदकर टीम इंडिया ने श्रृंखला में बनाई 3-0 की अजेय बढ़त
मुंबई। वानखेड़े में जारी चौथे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 36 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 400 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने पहली पारी में 631 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 195 रन ही बना सकी। भारत के लिए आर. अश्विन ने जोरदार परफॉर्मेंस किया। उन्होंने पहली और दूसरी पारी में 6-6 विकेट अपने नाम किए। (लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें )
एक घंटे के अंदर सिमट गई पारी
चौथे दिन की समाप्ति पर 6 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे। उसे पारी की हार से बचने के लिए 49 रन की जरूरत थी, लेकिन उसके 4 बैट्समैन मिलकर भी नहीं बना सके। 5वें दिन एक घंटे के अंदर सभी विकेट गिर गए। ये सभी विकेट आर. अश्विन के नाम रहे। उन्होंने 5वें दिन बैरिस्टो (51), क्रिस वॉक्स (0), आदिल राशिद (2) और जेम्स एंडरसन (2) को आउट किया।