आईसीएसई कक्षा 10 की परीक्षा 5 मई से, कक्षा 12 की 8 अप्रैल से
नई दिल्ली: काउंसिल फॉर दि इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने कक्षा 10वीं (ICSE) और 12वीं (ISC) की परीक्षा 2021 की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 10वीं की परीक्षा पांच मई से वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा आठ अप्रैल से शुरू होगी. आमतौर पर सीआईसीएसई बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित की जाती है. हालांकि, इस साल कोविड-19 महामारी के कारण परीक्षा देर से हो रही है. परीक्षा परिणाम स्कूल क्वॉर्डिनेटर के माध्यम से जारी किए जाएंगे. परीक्षा रिजल्ट काउंसिल के दफ्तर से उपलब्ध नहीं होंगे. वहीं उम्मीदवारों, अभिभावकों या फिर संरक्षकों से किसी पूछताछ को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
आईसीएसई (ICSE) यानी 10वीं की परीक्षाएं 05 मई से शुरू होंगी. CISCE (Council for the Indian School Certificate Examinations) के सचिव गैरी अराथून ने कहा, ‘द इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) 10वीं की परीक्षा 5 मई से 7 जून तक आयोजित की जाएगी. परीक्षाएं दिन के 11 बजे से शुरू होंगी. कुछ पेपर्स के एग्जाम्स सुबह 9 बजे से लिए जाएंगे.
कक्षा 12वीं यानी आईएससी बोर्ड की परीक्षा 8 अप्रैल 2021 से शुरू होगी. 8 अप्रैल को कंप्यूटर साइंस पेपर-2 का प्रैक्टिकल-प्लानिंग सेशन होगा, जो 90 मिनट का पेपर होगा. वहीं 9 अप्रैल से शुरू होने वाले बाकी सब्जेक्ट की परीक्षा का समय तीन घंटे होगा.
आईसीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org पर दोनों कक्षाओं की परीक्षा की डेट शीट देखी जा सकती है.