संयुक्त राष्ट्र: UN चीफ एंतोनियो गुतारेस ने कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक बाजार में कोविड-19 रोधी टीकों की ज़रूरी सप्लाई के प्रयासों के लिए भारत के प्रयासों की प्रशंसा की। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी़ एस़ तिरुमूर्ति ने शनिवार को ट्वीट कर बताया कि गुतारेस ने 17 फरवरी को लिखे पत्र में संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की ‘‘2,00,000 खुराक की भारत की पेशकश” के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर के प्रति ‘‘व्यक्तिगत आभार” प्रकट किया।

भारत एक ग्लोबल लीडर
तिरुमूर्ति ने बताया कि एंतोनियो गुतारेस ने कहा है, ‘‘वैश्विक महामारी के खिलाफ प्रयासों में भारत एक ग्लोबल लीडर रहा है”। तिरुमूर्ति द्वारा ट्वीट किए गए पत्र के अंश के अनुसार, गुतारेस ने कहा कि 150 से अधिक देशों को अहम दवाइयां, नैदानिक किट, वेंटिलेटर और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण मुहैया कराके भारत वैश्विक महामारी से निपटने के प्रयासों में वास्तव में एक वैश्विक नेता रहा है।

भारत ने की महत्वपूर्ण सप्लाई
गुतारेस ने कहा, ‘‘विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा आपातकाल में इस्तेमाल की सूची में शामिल करने के लिए हाल में जिन दो टीकों को मंजूरी दी गई है, उनमें से एक टीके को विकसित करने और उसके निर्माण में भारत के प्रयासों ने वैश्विक टीका बाजार में अति आवश्यक आपूर्ति मुहैया कराई है। मैं समान पहुंच सुनिश्चित करने वाले ‘कोवैक्स सुविधा’ को समर्थन देने एवं उसे मजबूत करने के लिए आपके प्रयासों की भी प्रशंसा करता हूं।”

संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के लिए दो लाख खुराक की भेंट
कोवैक्स कोविड-19 टीकों तक समान पहुंच सुनिश्चित करने की वैश्विक पहल है। दुनिया का औषधालय कहे जाने वाले भारत ने संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षकों के लिए कोविड-19 रोधी टीकों की दो लाख खुराक भेंट करने की घोषणा की है। इससे पहले, महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने ‘पीटीआई’ से कहा था, ‘‘ भारतीय प्रतिनिधिमंडल की इस भेंट की घोषणा के हम बेहद आभारी हैं।