आईपीएल ऑक्शन: कृष्णप्पा गौतम सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बने
नई दिल्ली: आईपीएल 14 के लिए आज हुई नीलामी में जहाँ विदेशी खिलाडियों को फ्रैंचाइज़ी टीमों ने हाथोह हाथ लिया वहीँ घरेलू खिलाडी कृष्णप्पा गौतम पर भी पैसों की बरसात हुई| चेन्नई में आईपीएल 14 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में जमकर बोली लगाई गई। इस दौरान हैदराबाद और चेन्नई के बीच जंग देखने को मिली और आखिरकार चेन्नई सुपर किंग्स ने गौतम को अपने साथ 9.25 करोड़ रुपये में जोड़ लिया।
इसी के साथ कृष्णप्पा गौतम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन चुके हैं। इस सीजन गौतम का बेस प्राइज महज 20 लाख रुपये था।
साल 2018 में अपना पहला आईपीएल मैच खेलने वाले कृष्णप्पा गौतम ने अब तक 24 मुकाबलों में 8.26 की इकॉनमी के साथ 13 शिकार किए हं। इसके अलावा गौतम 19 पारियों में 6 बार नाबाद रहते हुए 186 रन बना चुके हैं।
क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के अबतक के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने हैं, उनको राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 16.25 करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल किया है।