लखनऊ: उत्तरप्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन दौरान नियम तोड़ने वालों को एक बड़ी राहत देते हुए मामलों को वापस लेने का फैसला लिया है। एक अनुमान के अनुसार उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान करीब ढ़ाई लाख से अधिक केस दर्ज किए गए थे जिन्हे अब वापस ले लिया गया है। अब केस वापस लेने वाला यूपी पहला राज्य बन गया है|

ढाई लाख केस होंगे वापस
बता दें कि, कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान मामूली गलतियों के चलते आम लोगों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे। उत्तर प्रदेश सरकार के इस फैसले के बाद अब राज्य सरकार को करीब ढाई लाख केस वापस लेने होंगे। इस फैसले के आदेश उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने केस वापस लेने के आदेश संबंधित विभाग को दिए हैं।

योगी सरकार की तारीफ
उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना को फैलने से रोकने में विशेष रणनीति तैयार कर उसे लागू करने में जिस ढ़ंग से योगी सरकार ने लड़ाई लड़ी उसकी काफी सराहना हुई है और यही कारण कि देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद उत्तरप्रदेश में कोरोना कई राज्यों में फैला ही नहीं जिससे कोरोना के मामले बेहद कम सामने आए हैं।