बैंक ऑफ बड़ौदा ने 51 गोल्ड लोन शॉपी का किया उद्घाटन
लखनऊ: बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों हेतु उनकी त्वरित ऋण आवश्यकता की पूर्ति हेतु स्वर्ण आभूषणों के सापेक्ष ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से अंचल की विभिन्न शाखाओं में कुल 51 गोल्ड लोन शॉपियों का उद्घाटन किया है । इन समस्त गोल्ड लोन शॉपियों का उद्घाटन वर्चुअल माध्यम से बैंक के कार्यपालक निदेशक श्री विक्रमादित्य सिंह खिंची जी द्वारा किया गया इस अवसर पर अंचल प्रमुख श्री ब्रजेश कुमार सिंह जी भी उपस्थित रहे । इस अवसर पर कुल 472 ग्राहकों को रुपये 7.0 करोड़ के गोल्ड लोन वितरित किये ।
इस अवसर पर श्री सिंह ने बैंक ऑफ बड़ौदा के गोल्ड लोन की विशेषताओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा बैंक न्यूनतम ब्याज दर पर ग्राहकों को गोल्ड लोन मात्र 15 से 30 मिनट में उपलब्ध करा रहा है तथा इसमें न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है । महिलाओं के लिए ब्याज दरों में 0.25% से 0.50% तक अतिरिक्त छूट का भी प्रावधान है । बैंक ऑफ बड़ौदा ने दिनांक 31.03.2021 तक गोल्ड लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज समाप्त कर रखा है तथा ग्राहक अपनी इच्छानुसार ऋण अदायगी हेतु किश्तें (मासिक, तिमाही, अर्धवार्षिक अथवा वार्षिक) निर्धारित कर सकते है एवं समय पूर्व भुगतान पर किसी प्रकार का कोई अतरिक्त शुल्क चार्ज नही किया जाता है ।
श्री सिंह के अनुसार गोल्ड लोन शॉपी ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने तथा ग्राहकों को उच्च श्रेणी की बैंकिंग सुविधाओं के साथ साथ बैंक व्यवसाय बृद्धि में मील का पत्थर साबित होंगी ।