• इससे पूर्व राममोहन राव अमारा एसबीआई भोपाल सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक थे

नयी दिल्ली। राममोहन राव अमारा ने एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज (SBI CARD) के नए प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार ग्रहण कर लिया है। कंपनी द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार उनकी नियुक्ति 30 जनवरी, 2021 से दो साल की अवधि के लिए की गयी है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) में 29 साल के सफल करियर के साथ अनुभवी बैंकर राममोहन राव अमारा एसबीआई भोपाल सर्कल के मुख्य महाप्रबंधक थे, जहां उन्होंने दो प्रमुख राज्यों, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का भी प्रबंधन कुशलतापूर्वक संभाला। अमारा ने अश्विनी कुमार तिवारी से कार्यभार संभालाने के बाद कहा, मैं संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हूं।
भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक श्री अश्विनी कुमार तिवारी ने राममोहन राव अमारा द्वारा पदभार ग्रहण किये जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि राम मोहन राव अमारा ने भारत और विदेश में प्रमुख कार्य का प्रबंधन करते हुए, विश्वसनीय और कुशल नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ के रूप में उनकी दृष्टि और रणनीतिक दृष्टिकोण तेजी से बढ़ते क्रेडिट कार्ड व्यवसाय का नेतृत्व करने के लिए एक महत्वपूर्ण प्रवर्तक होगा। हमें विश्वास है कि वह एसबीआई कार्ड की स्थिति को और मजबूत करने के साथ शेयरधारकों के मूल्य में वृद्धि भी करेंगे।


एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ का पदभार ग्रहण करने के बाद राम मोहन राव अमारा ने कहा, वर्तमान समय में जब कैशलेस और डिजिटल भुगतान की बढ़ोतरी के साथ देश डिजिटल अर्थव्यवस्था बनने की राह पर है, एसबीआई कार्ड में शामिल होना बेहद रोमांचक है। एसबीआई कार्ड ग्राहक केंद्रित, लचीला, और फुर्तीला संगठन के रूप में जाना जाता है। मैं संगठन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हूं।

एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ राम मोहन राव अमारा के बारे में
एसबीआई कार्ड के एमडी और सीईओ का पदभार ग्रहण करने वाले राम मोहन राव अमारा ने सन 1991 में एक प्रोबेशनरी आॅफिसर के रूप में एसबीआई के साथ अपना बैंकिंग करियर शुरू किया। उन्होंने भारत और विदेशों में क्रेडिट, जोखिम और अंतर्राष्ट्रीय बैंकिंग दोनों के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल की है। उनकी दो विदेशी पोस्टिंग पहले सिंगापुर और बाद में अमेरिका में शिकागो शाखा के सीईओ और फिर एसबीआई कैलिफोर्निया के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में हुई थीं। उन्होंने मुंबई में एसबीआई काॅरपोरेट सेंटर में वित्तीय नियंत्रण के मुख्य महाप्रबंधक के रूप में भी काम किया है। इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले राम मोहन राव अमारा नेे सीएफए और एफआरएम जैसे विश्व स्तर पर प्रसिद्ध वित्तीय मान्यता अर्जित करके शैक्षणिक दृढता भी प्रदर्शित की है।