नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के साथ चर्चा के लिए तैयार हैं, बशर्ते उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए किरण बेदी की जगह पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए।

आप का घोषणा-पत्र जारी करने के दौरान एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा, यदि भाजपा किरण बेदी के स्थान पर अमित शाह को दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार घोषित कर देती है तो मैं उनसे चर्चा के लिए तैयार हूं।

गौरतलब है कि केजरीवाल ने किरण को सार्वजनिक मंच पर खुली बहस की चुनौती दी थी। किरण ने उनकी चुनौती स्वीकार कर ली थी, लेकिन कहा था कि वह उनसे विधानसभा में बहस करेंगी, चुनाव प्रचार के दौरान नहीं।

केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि किरण कृष्णानगर विधानसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के तहत सात फरवरी को मतदान होना है, जबकि मतगणना 10 फरवरी को होगी।