यूपी समेत 6 राज्यों में चुनाव लड़ने के लिए केजरीवाल ने ठोंकी ताल
नई दिल्ली: अगले दो सालों में आम आदमी पार्टी ने 6 राज्यों में विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा बनाया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में नेशनल काउंसिल की बैठक में ऐलान किया.
यूपी-उत्तराखंड में तैयारियां शुरू
केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब , हिमाचल प्रदेश और गुजरात में चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि अगले दो सालों में इन राज्यों में चुनाव होने वाले हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में तो पार्टी ने चुनावी तैयारियां शुरू भी कर दी हैं.
विकास की राजनीति
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने काम की राजनीति और विकास की राजनीति को स्थापित करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि यह देश में पहली बार है कि जब कोई पार्टी कहती है कि शिक्षा में सुधार किया है, इसलिए वोट देना, बिजली व्यवस्था दुरुस्त किया है, इसलिए हमें वोट दें.
काम को लेकर अन्य नेताओं को चुनौती
उन्होंने कहा कि अभी तक धर्म और जाति की राजनीति होती आई है. लेकिन उनकी पार्टी काम के नाम पर राजनीति करती है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी काम को लेकर अन्य नेताओं को चुनौती देती है.