फौलाद बने फव्वाद, सैकड़ा लगाकर पाकिस्तान को दिलाई बढ़त
नई दिल्ली। दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिये पाकिस्तान का दौरा कर रही है, जहां पर कराची के मैदान में दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। 14 साल बाद पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलनी पहुंची साउथ अफ्रीकी टीम के लिये मैच का पहला दिन पूरी तरह से उनके नाम रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम सिर्फ 220 रन ही बना सकी, वहीं गेंदबाजी के दौरान उसने पहले दिन 18 ओवर बॉलिंग की और दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान के 33 रनों पर 4 विकेट गिरा दिये थे।
पहले दिन का खेल देखने के बाद यह साफ था कि पाकिस्तान की टीम खतरे में है और उसे इस शर्मनाक हालत से बाहर निकालना आसान नहीं होगा। हालांकि पाकिस्तान के लिये न्यूजीलैंड दौरे पर 11 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले फवाद आलम कराची में भी संकटमोचन की तरह उतरे और अपने करियर का तीसरा शतक लगाते हुए न सिर्फ पाकिस्तान (Pakistan) को मुश्किल घड़ी से बाहर निकाला बल्कि अपनी टीम को बढ़त दिलाने में भी कामयाब रहे।
27 रन पर 4 विकेट खो चुकी पाकिस्तान के लिये फवाद आलम (109) ने अजहर अली (51) के साथ पांचवे विकेट के लिये 94 रनों की साझेदारी की और टीम को शर्मनाक स्थिति से बाहर निकाला। केशव महाराज ने अजहर अली का विकेट लेकर इस साझेदारी को तोड़ने का काम किया। फवाद आलम यहां रुके नहीं उन्होंने मोहम्मद रिजवान (33) के साथ छठे विकेट के लिये 55 रनों की साझेदारी की और फिर फहीम अशरफ (60*) के साथ 7वें विकेट के लिये 102 रनों की साझेदारी की।