दरगाह दादामियां में गरीबों को वितरित किये गए कम्बल
लखनऊ: दरगाह व ख़ानक़ाह शाहे रज़ा में शाह नबी रज़ा ट्रस्ट की ओर से आज दादा मियां की दरगाह पर सज्जादानशीन मुहम्मद सबाहत हसन शाह ने ज़रुरतमंद लोगों को कम्बल बाँटे। शाह नबी रज़ा ट्रस्ट की तरफ़ से पिछले कई सालों से फ़्री मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया जाता है जिसमें डाक्टरों द्वारा मरीज़ों का चेक अप करके उनको फ़्री दवाईयाँ भी दी जाती हैं। इसके अलावा यह संस्था पिछले 10 सालों से ग़रीब बच्चों की तालीम पर भी काफी काम कर रही है जिसके तहत हर महीने दरगाह शरीफ़ पर दस साल तक के बच्चों को दीनी व दुनियावी तालीम दी जाती है और एक क्विज़ का एहतेमाम होता है जिसमें काफी तादाद में बच्चे शिरकत करते हैं, इस प्रोग्राम में आस पास के बच्चे काफ़ी उत्साह के साथ शिरकत करते हैं।
शाह नबी रज़ा ट्रस्ट की ओर से समय समय पर समाज सेवा के प्रोग्रोमों का आयोजन होता रहता रहता है। ट्रस्ट के ज़िम्मदारों ने बताया कि इस ट्रस्ट का मिशन है कि आने वाले वक्त में भी इस तरह के आयोजनों से ग़रीब और बेसहारा लोगों की बड़े पैमाने पर मदद की जा सके।