पाकिस्तान सुपर लीग 20 फरवरी से, शेड्यूल जारी
नई दिल्ली: दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साल 2021 के लिये पीएसएल (PSL 2021) का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। पीसीबी ने नये सीजन का ऐलान करते हुए कहा कि इस लीग का नया सीजन 20 फरवरी से खेला जायेगा, जिसका पहला मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में आयोजित कराया जायेगा तो वहीं पर फाइनल मैच 22 मार्च को लाहौर में खेला जायेगा। पीसीबी (PCB) ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान (Pakistan) सुपर लीग के सभी मैचों का आयोजन कराची और लाहौर में कराया जायेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर (कमर्शियल) बाबर हामिद ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘पीएसएल (PSL 2021) के इस सीजन का आयोजन कराना हमारे लिये आसान नहीं था लेकिन टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिये हमने फैसला किया है कि लीग के सभी मैचों का आयोजन कराची और लाहौर में ही कराया जायेगा।’
उन्होंने कहा, ‘पिछली बार जब पीएसएल (PSL 2021) का आयोजन मुल्तान और रावलपिंडी में किया गया था तो बड़ी संख्या में लोग मैच देखने आए थे। मुझे उम्मीद है कि जब इन शहरों में स्थिति बेहतर हो जायेगी तो मैचों को यहां पर आयोजित कराने पर विचार किया जायेगा।’
गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग का पहला मैच कराची किंग्स और क्वेटा ग्लैडीएटर्स के बीच 20 फरवरी को खेला जायेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पूरे टूर्नामेंट को 2 चरणों में आयोजित करने का फैसला किया है और पहले चरण के सभी मैचों का आयोजन कराची में खेला जायेगा।
वहीं पीसीबी (PCB) ने दूसरे चरण के सभी मैचों को लाहौर में आयोजित कराने का फैसला किया है। वहीं टूर्नामेंट के दौरान कुल 34 मैच खेले जायेंगे। हालांकि मैचों के दौरान दर्शकों के आने या नहीं आने पर फैसला बाद में लिया जायेगा।