सेंसेक्स-निफ्टी ने तोड़े सारे पिछले रिकॉर्ड
मुंबई: मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली. इंट्राडे के कारोबार में आज सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने सारे पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए. इंट्राडे में सेंसेक्स 48,854.34 के स्तर तक पहुंचा. वहीं निफ्टी भी 14367 के स्तर तक पहुंच गया. पिछले 2 दिनों की कमजोरी के बाद आज निवेशकों ने बाजार में जमकर खरीददारी की है. आईटी, आटो और फार्मा शेयरों में जमकर तेजी देखने को मिली है, जिससे बाजार नए हाई पर पहुंच गया. फिलहाल कारोबार के अंत में सेंसेक्स में 689 अंकों की तेजी रही है और यह 48,782.51 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी में 210 अंकों की तेजी रही है और यह 14347 के स्तर के पर बंद हुआ. आज के कारोबार में मारुति में 6 फीसदी और टेक महिंद्रा में 5 फीसदी की तेजी रही है. इंडसइंड बैंक और एयरटेल टॉप लूजर्स रहे हैं. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो गुरूवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में तेजी रही. वहीं आज एशियाई बाजारों में भी जोरदार खरीददारी रही है.
आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 24 शेयरों में तेजी देखने को मिली है. मारुति में 6 फीसदी और टेक महिंद्रा में 5 फीसदी की तेजी रही है. इसके अलावा इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावरग्रिड, एनटीपीसी, सनफार्मा और HCL टेक भी टॉप गेनर्स में शामिल रहे हैं. वहीं, इंडसइंड बैंक, एयरटेल, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी और बजाज फाइनेंस आज के टॉप लूजर्स हैं.