ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती टीम इंडिया, खतरे में चौथा टेस्ट
ब्रिस्बेन: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर हैं, लिहाजा सिडनी टेस्ट दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम है। इस बीच चौथे और आखिरी टेस्ट मैच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल भारतीय टीम क्वींसलैंड के सख्त नियमों की वजह से चौथा टेस्ट भी सिडनी में खेलना चाहती है, जिसकी वजह से चौथे मैच को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय टीम के ऐतराज के बाद यह खबर सामने आई है कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों को होटल के कमरे में कैद नहीं किया जायेगा ।
हेराल्ड सन की रिपोर्ट के अनुसार क्वींसलैंड की चीफ हेल्थ ऑफिसर जेनेट यंग ने जो प्रपोजल रखा है उसके अनुसार भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को होटल के कमरे में कैद नहीं रहना होगा। वह एक दूसरे से मिलने के लिए स्वतंत्र हैं। जिससे कि चौथे और आखिरी टेस्ट पर मंडरा रहे खतरे को टाला जा सके। क्रिकबज की खबर के अनुसार बिस्बेन में में टीम इंडिया इसलिए नहीं जाना चाहती है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से पहले भारतीय टीम पहले ही 14 दिन दुबई में क्वारेंटीन रह चुकी है। यानि भारतीय खिलाड़ी तकरीबन एक महीने तक मुश्किल बबल में रह चुके हैं। यही वजह है कि टीम इंडिया नहीं चाहती है कि वह फिर से होटल के कमरे में फंसे।
बता दें कि तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम सोमवार को सिडनी के लिए रवाना होगी। वहीं चौथे टेस्ट को लेकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने कहा कि ब्रिस्बेन में हमारा रिकॉर्ड अच्छा है, लिहाजा हम वहीं खेलना पसंद करेंगे। वेट ने कहा कि एक के बाद एक एक लगातार दो मैच एक ही जगह, ऐसा नहीं होगा, हमे पहले से जो शेड्यूल दिया गया है हम उसको लेकर ज्यादा कंफर्टेबल हैं और इसी शेड्यूल पर हमे चलना चाहिए। हमे पहले ही प्रोटोकॉल की जानकारी दी गई है। बता दें कि चौथा और आखिरी टेस्ट 15 जनवरी को खेला जाना है।