सिनेमा एसोसिएशन की सलमान से विनती, ‘राधे’ को थियेटर में रिलीज़ करना भाईजान
खबर है कि सलमान खान की आने वाली फिल्म राधे- योर मोस्ट वॉन्टेड भाई थिएटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सलमान की राधे को बहुप्रतीक्षित फ़िल्म स्टूडियो के साथ बड़ी डील मिली। राधे को ओटीटी पर रिलीज करने का करीब 230 करोड़ का ऑफर मिला। इन खबरों ने मनोरंजन जगत में हलचल तेज कर दी।
ऐसे में सिनेमा एसोसिएशन ने सलमान खान व राधे के फिल्मेकर्स से खास अपील की है। फिल्म डिस्ट्रीब्यूर ने पत्र लिखकर गुजारिश की है कि राधे फिल्म को ओटीटी की बजाय सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए। थिएटर मालिकों ने ये भी कहा कि सलमान खान की राधे को 2021 की ईद पर ही बॉक्स ऑफिस पर फैंस के लिए रिलीज की जानी चाहिए। जिससे की सिनेमाघर पहले की तरह दुरुस्त हो जाए।
सिनेमा एसोसिएशंस ने लिखा, जैसा कि सभी जानते हैं कि साल 2020 लाखों लोगों के लिए काफी खराब रहा। देशभर के फिल्म वितरकों के लिए सालभर कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिछले 10 महीनों में सैकंड़ों थिएटर्स के दरवाजे बंद रहे। कुछ सिनेमाघर तो नुकसान के चलते हमेशा हमेशा के लिए बंद हो गए। इसका असर कई लाखों जिंदगियों पर पड़ा। कुछ लोग बेरोजगार हो गए तो कुछ लोग इसका अभी भी सामना कर रहे हैं।
फिल्में थिएटर्स के लिए कार के फ्यूल की तरह हैं। थिएटर्स में बिना कंटेंट कोई अस्तित्व नहीं है। दशकों से कभी नहीं हुआ कि दर्शकों के लिए सिनेमाहॉल कभी बंद रहे हो। लेकिन पिछले कुछ समय से हालतों ने ऐसा करने पर मजबूर कर दिया।
सलमान खान की राधे इस समय में थिएटर्स के लिए एक अहम कड़ी साबित हो सकती है। जो पहले कि तरह थिएटर्स में ऑडियंस को आकर्षित करें। सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के लिए राधे यॉर मोस्ट वांटेड भाई फिल्म उन कुछ फिल्मों में से एक है जो सिनेमाघरों के लिए भाग्यशाली साबित हो सकती है।
एसोसिएशन ने लिखा, राधे फिल्म अगर सिनेमाघरों में रिलीज होगी तो इससे बड़े स्तर पर आर्थिक मदद व रिलीफ मिलेगाष साथ ही ये फिल्म ढेर सारे मालिकों और कर्मचारियों के लिए नई आशा लेकर आएगा।
सिनेमाघरों के मालिकों ने राधे की रिलीज को लेकर सलमान खान से अपील की कि वह अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म को ईद 2021 पर रिलीज करें। जिससे हजारों कर्मचारियों और थिएटर्स को फायदा हो सकता है।
सलमान खान की राधे को लेकर पत्र लिखने में गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, वेस्ट बंगाल, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड, चेन्नई समेत देशभर के सिनेमाहॉल मालिकों, फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स शामिल हैं।
230 करोड़ की डील के साथ ही ये गॉसिप्स तेज हो गए थे कि अगर सलमान खान की राधे के राइट्स इतने में बिके तो ये ओटीटी पर सबसे महंगी डील साबित होगी। इससे पहले अक्षय कुमार की लक्ष्मी 125 करोड़ में बिकी थी।
अब सवाल ये उठता है कि क्या सलमान खान थिएटर्स के लिए अपनी फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे या जो डील ओटीटी पर मिली है उसे की कंफर्म करेंगे। सलमान खान व उनकी टीम की ओर से फिलहाल कोई जवाब सामने नहीं आया। देखना ये होगा कि अब राधे कब और कैसे रिलीज की जाती है।