बलूचिस्तान में आतंकी हमला, पाकिस्तान के 7 सुरक्षाकर्मी मारे गए
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षाबलों पर किये गए हमले में सात पाकिस्तानी सीमा सुरक्षाकर्मी मारे गए। पाकिस्तान की सेना के जनसंपर्क विभाग ने रविवार को एक बयान जारी किया है जिसमें बताया गया है कि देश के बलूचिस्तान प्रांत के “हरनाई” क्षेत्र में एक आतंकी हमले के दौरान सात सीमासुरक्षा कर्मी मारे गए।
इस बयान में बताया गया है कि हमले के बाद हुई गोलीबारी में यह सैनिक मारे गए जबकि हमला करने वालों को पीछे ढकेल दिया गया। क्षेत्र को घेर लिया गया है और सर्च अभियान चल रहा है। पाकिस्तान की सेना के बयान के अनुसार देश के शत्रुओं के समर्थन से इस प्रकार की कायराना कार्यवाही की गई है किंतु हम पूरे मनोबल के साथ इसका मुक़ाबला करेंगे।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने इस हमले पर खेद जताया है। उन्होंने कहा कि मारे जाने वालों के साथ मेरी सहानुभूति है। उन्होंने कहा कि दुशमन का समर्थन प्राप्त आक्रमण कारियों का मुक़ाबला करने के लिए पूरा राष्ट्र एकजुट है। याद रहे कि पाकिस्तान के सीमावर्ती क्षेत्रों में इस प्रकार की कार्यवाही में अबतक बहुत बड़ी संख्या में आम लोग मारे जा चुके हैं।